एक्ट्रेस दिशा पटानी (Disha Patani) ने अपनी फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' (M.S. Dhoni: The Untold Story) की सेवंथ एनिवर्सरी के मौके पर दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को याद किया.
दिशा ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म की एक क्लिप शेयर करते हुए लिखा, 'इस खूबसूरत सफर और हिंदी सिनेमा में मेरी पहली फिल्म के लिए आभारी हूं. पूरे दिल से प्यार करें और उन लोगों की कद्र करें जो आपको सुरक्षित रूप से खुश रखते हैं और सुना है कि पछतावे के लिए जिंदगी बहुत छोटी है! हम अलविदा नहीं कह सके लेकिन मुझे आशा है कि आप खुश और शांति में होंगे.'
दिशा की इस पोस्ट पर अनिल कपूर ने कॉमेंट सेक्शन में लिखा, 'अद्भुत दृश्य..आप दोनों बहुत अच्छे हैं....' वहीं अपार शक्ति खुराना और मौनी रॉय ने भी कॉमेंट्स सेक्शन में रिएक्शन में दिया है.
नीरज पांडे के निर्देशन में बनी यह फिल्म भारतीय पूर्व क्रिकेटरों में से एक महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक है. जिसमें दिवगंत सुशांत के अलावा कियारा आडवाणी, भूमिका चावला, अनुपम खेर और दिशा पटानी नजर समेत अन्य कलाकार नजर आए थे.
ये भी देखें : Kiara-Sidhart से लेकर Kajol-Ajay तक कौन है खाना बनाने में एक्सपर्ट, किसे नहीं आती कुंकिंग की ABC?