राजकुमार हिरानी की सुपरहिट फिल्म '3 ईडियट्स' ( 3Idiots) का सीक्वल बन रहा है. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि करीना कपूर (Kareena Kapoor) को ऐसा लग रहा है. कुछ देर पहले ही करीना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में कहती हैं कि 'मुझे लगता है '3 ईडियट्स' का सीक्वल बन रहा है लेकिन मेरे बिना.'
वीडियो में वो ये भी कहती दिख रही हैं कि बोमन ईरानी से पूछती हूं कि क्या उन्हें इस बारे में पता है. वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में करीना ने लिखा - 'मैं इस पर विश्वास नहीं कर सकती !! वे मेरे बिना ऐसा कैसे कर सकते हैं? बोमन ईरानी क्या उन्होंने आपसे भी यह राज़ रखा है?'
फिल्म थ्री साल 2009 में रिलीज हुई थी. जिसमें आमिर खान, करीना कपूर के अलावा आर माधवन, शरम जोशी और बोमन ईरानी भी अहम किरदारों में थे. ये फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था.
ये भी देखें : Pradeep Sarkar Death: नहीं रहे डायरेक्टर प्रदीप सरकार, हंसल मेहता और Manoj Bajpayee ने दी श्रद्धांजलि