अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एक बार फिर सिनेमाघरों में धमाकेदार एंट्री करने वाले हैं. काफी समय अक्की के फैंस उनकी फिल्म 'सेल्फी' (Selfie) की रिलीज का इन्तजार कर रहे थे. जो अब खत्म होने वाला है. इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'सेल्फी' का फर्स्ट लुक जारी हो गया है.
अक्षय ने अपने इंस्टा हैंडल से फर्स्ट लुक को शेयर करते हुए लिखा, 'फैंस ही स्टार को बनाते हैं, फैंस ही स्टार को तोड़ भी सकते है. जानें क्या होता है जब एक फैन अपने आइडल के खिलाफ हो जाता है. सिनेमाघरों में 24 फरवरी को.'
जहां कुछ फैंस दोनों को एक साथ देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. वहीं कुछ फैंस फिल्म को शाहरुख़ खान की फिल्म 'फैन' का रीमेक बता रहे हैं. दोनों एक्टर पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे.
ये भी देखें : R’Bonney Gabriel 71th Miss Universe: गेब्रिएल को Harnaaz Sandhu ने पहनाया ताज, फिर फिसला पैर
'सेल्फी' राज मेहता के डायरेक्शन में बनी फिल्म है. फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस, गुड फिल्म्स और सुकुमार पृथ्वीराज की प्रोडक्शन कंपनी कर रही है। फिल्म स्टार और फैन के बीच की थीम पर बनी है.