Raksha Bhandhan: Bollywood फिल्मों पर 'भाई-बहन' के प्यार का रंग, इन स्टार्स की जोड़ी लोगों को आईं पसंद

Updated : Aug 10, 2022 16:30
|
Editorji News Desk

भाई-बहन के प्यार को बॉलीवुड की फिल्मों में खूब दिखाया जाता रहा है, जिसमें भाई-बहन के मौक पर आइए हम आपको कुछ ऐसी हीं बॉलीवुड फिल्मों के बारें बताते हैं, जिनमें भाई-बहन के प्यार की कहानी को दिखाई गई है. और इन स्टार्स को भाई-बहन के किरदार में पर्दे पर फैंस ने काफी पसंद किया

हम साथ साथ हैं

फिल्म में सालमन खान, सैफ अली खान, नीलम और मोहनीश बहल भाई-बहन के किरदार में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन सूरज बड़जात्या ने किया था.  इस पारिवारिक फिल्म में भाई-बहन के अटूट बंधन और त्याग को दिखाया गया है. जब नीलम और उनके पति के साथ उनके ससुराल वाले बुरा बर्ताव करते हैं तो ऐसे वक्त पर उनके भाई नीलम के साथ मजबूती से खड़े नजर आते हैं. भाई-बहन की जोड़ी आज भी फैंस के जहन में ताजा है. 

रमैया वस्तावैया

फिल्म में सोनू सुद और श्रुति हासन भाई-बहन के किरदार में हैं. फिल्म में दिखाया गया है कि मां के नहीं रहने की वजह से श्रुति हासन की परवरिश भाई सोनू सुद करते हैं. जब श्रुति हासन को प्यार हो जाता है, तब भी सोनू अपनी बहन के लिए लड़के को चेक करता है, गांव वालों से लड़ता है और जेल भी जाता है. वहीं श्रुति हासन अपने भाई की सारी बातें मानती हैं. फिल्म में दिखाया गया है कि भाई बहन के लिए किस हद तक जा सकते हैं.  

काई पो चे

फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और अमृता पुरी भाई-बहन के किरदार में नजर आ रहे हैं. फिल्म में स्क्रीन पर सबसे भरोसेमंद भाई-बहन की जोड़ी में से एक को दिखाया गया है. फिल्म में दिखाया गया है कि भाई-बहन के साथ छोटी-छोटी खुशियां भी मनाना जिंदगी भर की यादें बन सकती है.

 

बोल बच्चन

फिल्म में अजय देवगन की बहन का किरदार प्राची देसाई ने निभाया है. इस कॉमेडी ड्रामा में दिखाया गया है कि प्राची देसाई अभिषेक से प्यार करती हैं और शादी करना चाहती हैं. वो अभिषेक के  साथ मिल कर वो भाई अजय को खूब चकमा देतीं है. फिर भी अजय बहन को मुसीबत से बहन को बचाते हैं और उनकी गलतियों को माफ कर देते हैं. 

जाने तू या जाने ना

फिल्म में जेनेलिया डिसूजा और प्रतीक बब्बर भाई-बहन के किरदार में नजर आए. फिल्म में दिखाया गया है कि आपके भाई-बहन आपको आपसे बेहतर जानते हैं. फिल्म में भाई-बहन के बांड को बखूबी दिखाया गया है.

जोश

फिल्म में शाहरुख खान एक गैंगस्टर के बने हैं वहीं ऐश्वर्या राय ने उनकी जुड़ाव बहन का किरदार निभाया है. फिल्म में दिखाया गया है कि शाहरुख बहन ऐश्वर्या राय को बहुत प्यार करते हैं. वहीं ऐश भी भाई की हर लड़ाई में उनके साथ खड़ी रहती हैं.

ये भी देखें : Alia Bhatt ने शेयर की खिलखिलाती धूप में सेल्फी,  बेबीमून पर कपल कर रहें है एन्जॉय 

BollywoodRaksha Bandhan film

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब