दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन (Jaya Bachchan), उनकी बेटी श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) और पोती नाती नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) 'व्हाट द हेल नव्या' (What The Hell Naya 2) के दूसरे सीजन के साथ वापस आएंगी.
सोमवार को इंस्टाग्राम पर नव्या ने अपने अपकमिंग पॉडकास्ट का ट्रेलर शेयर किया है. नया सीज़न तीनों के बीच अधिक इंट्रेस्टिंग और एंटरटेनिंग होने वाला है. इसका प्रीमियर अगले महीने होगा. वीडियो की शुरुआत नव्या अपनी नानी जया से कहती हैं कि, 'क्या आप जानती हैं कि 'जया-इंग' नाम का एक शब्द है. जिसके बाद जवाब देते वक़्त जोर से हंसती हैं और कहती हैं - ओह्ह.'
इस बीच श्वेता ने कहा कि वह बिना 'सांस लिए' बात करती है.' इसके आगे जया ने नव्या से कहा, 'तुम लोग बात-बात में बहुत गालियां देती हो.' इसके बाद नव्या ने श्वेता से बात की और कहा, 'मैं आपका सेंस ऑफ ह्यूमर समझ गई हूं.' बता दें,'व्हाट द हेल नव्या' के पहले सीजन को भी खूब पसंद किया गया था.
ये भी देखें - Abhishek Kumar ने खानजादी के लिए दिया ये इशारा, Mannara ने Priyanka Chopra के सपोर्ट पर दिया रिएक्शन