दिव्या खोसला कुमार भले ही इंटस्ट्री की अच्छी फिल्म निर्देशक हैं, लेकिन उनकी एक्टिंग को लोग खास पसंद नहीं करते हैं. ये बात उनकी फिल्मों का कलेक्शन बता रहा है. अब दिव्या खोसला कुमार की फिल्म सावी ए ब्लडी हाउसवाइफ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.जानते है फिल्म ने कितनी कमाई की.
फिल्म ने पहले दिन 2.05 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं फिल्म को लेकर लोगों में खास एक्साइटमेंट नजर नहीं आ रहा है.
सावी की कहानी की बात करें तो इस फिल्म में दिव्या का इंटेंस लुक देखने को मिला है. फिल्म में दिव्या की जिंदगी में एक बड़ा हादसा हो जाता है और इसके बाद से उनकी जिंदगी बदल जाती है. सावी को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, मुकेश भट्ट और टी-सीरीज ने प्रोड्यूस किया है.
'सावी अ ब्लडी हाउसवाइफ' का निर्देशन अभिनय देव ने किया है. फिल्म ने एडवांस बुकिंग में भी कुछ खास कमाई नहीं की है. वहीं सावी को लेकर यह प्रिडिक्शन भी किया गया था कि फिल्म पहले दिन एक करोड़ रुपये या इसके आसपास ही कमाई कर पाएगी. सावी में दिव्या खोसला कुमार के साथ अनिल कपूर भी अहम भूमिका में हैं.
ये भी देखें: Salman Khan की गाड़ी पर हमले की थी प्लानिंग, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के शूटर ने की थी ये प्लानिंग