दिग्गज एक्टर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) ने दुनिया को अलविदा कह दिया है लेकिन उनकी पत्नी और बेटी की जिंदगी सतीश के जाने के बाद थम सी गई है. सतीश की मौत के एक हफ्ते के अंदर ही उनकी बेटी वंशिका ने अपना इंस्टा अकाउंट डिलीट कर दिया है. सतीश के जाने के बाद वंशिका ने अपने पिता के साथ एक प्यारी-सी फोटो शेयर की थी, जिसमें बाप-बेटी का प्यार साफ झलक रहा था. वंशिका का इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट था और अब वंशिका ने अकाउंट डिलीट कर दिया है.
सतीश के भतीजे निशांत ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अंकल के जाने के बाद से दिवंगत एक्टर के परिवार की जिंदगी थम सी गई है. उन्होंने ये भी बताया था कि नन्ही वंशिका मेहमानों के सामने तो कुछ नहीं कहती, लेकिन जैसे ही अकेले होती है वैसे ही वह असहज महसूस करने लगती हैं.
सतीश कौशिक का 9 मार्च, 2023 को निधन हो गया. सतीश कौशिक होली पर 8 मार्च को दिल्ली आए थे. अपने एक दोस्त के फार्म हाउस पर वे होली पार्टी में शामिल हुए थे. इसके बाद आधी रात को उनकी तबीयत खराब हुई, उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में डॉक्टर ने सतीश कौशिक को मृत बताया.
ये भी देखें : Quick Style: मिलिए इस डांस ग्रुप से, ये नॉर्वेजियन बॉयज करते हैं बॉलीवुड चार्टबस्टर्स पर जबरदस्त डांस