दिग्गज एक्टर- निर्देशक सतीश कौशिक का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उनके करीबी दोस्त, एक्टर अनुपम खेर ने उनकी एक तस्वीर के साथ सोशल मीडिया पर ये खबर शेयर की. उन्होंने लिखा, 'मुझे पता है कि मौत अंतिम सत्य है लेकिन मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मुझे अपने सबसे अच्छे दोस्त सतीश कौशिक के बारे में यह लिखना होगा. दोस्ती के 45 साल पूरे होने पर अचानक पूर्ण विराम. तुम्हारे बिना जीवन पहले जैसा नहीं रहेगा सतीश! शांति.'
समाचार एजेंसी PTI से बात करते हुए अनुपम ने कहा कि सतीश को बेचैनी महसूस हुई और उन्होंने ड्राइवर से उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए कहा और रास्ते में रात करीब 1 बजे उन्हें दिल का दौरा पड़ा.
सतीश कौशिक के पार्थिव शरीर को फिलहाल दिल्ली के दीनदयाल हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखा गया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक दिन में करीब ग्यारह बजे उनका पोस्टमार्टम शुरू होगा. जिसके बाद शरीर परिजनों को सौंपा जाएगा. इसके बाद उनकी बॉडी को मुंबई ले जाया जाएगा.