Sara Ali Khan Rakhi Photos with Ibrahim, Taimur, Jeh: बॉलीवुड एक्टर सारा अली खान ने अपने परिवार के साथ राखी का त्योहार मनाया है. राखी सेलिब्रेशन के लिए करीना सैफ अली खान और करीना कपूर के घर पर पहुंची थी. जहां एक्ट्रेस ने अपने तीनों भाइयों को राखी बांधी. सैफ अली खान की दोनों बहनें सोहा अली खान और सबा अली खान भी भाई सैफ अली खान के घर रक्षाबंधन सेलिब्रेट करने पहुंची थी.
सेलिब्रेशन की तस्वीरें करीना कपूर और सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. तस्वीरों में सारा अली खान अपनी बुआ की बेटी इनाया खेमू को भी बेहद प्यार से राखी बांधना सिखाया. वहीं इब्राहिम अली खान इस दौरान अपने दोनों छोटे भाइयों को संभालते दिखे. राखी बांधने के बाद पूरे परिवार ने एक फ्रेम में तस्वीर क्लिक करवाई.
वहीं सारा सैफ अली खान और करीना कपूर के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. पटौदी परिवार की इन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
इस दौरान जहां सारा अली खान शरारा सूट में दिखीं, वहीं जेह, तैमूर और इब्राहिम ब्लकै कुर्ता और व्हाइट पजामा सेट में काफी प्यारे दिखे.
ये भी देखें : 'Jawan': Vijay Sethupati ने कहा कि शाहरुख से बदला लेने में उन्हें सालों लग गए, SRK ने दिया मजेदार जवाब