एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपनी अपकमिंग फिल्म 'गैसलाइट' (Gaslight) के प्रमोशन में काफी बिजी हैं. प्रमोशन के दौरान सारा ने अपनी फिल्मी करियर में की गई कई गलतियों पर खुलकर बात कीं. एक इंटरव्यू के दौरान सारा ने बताया कि कैसे सारा ने डायरेक्टर को फोन कर अपनी आने वाली फिल्म से खुद को निकालने तक को कह दिया था.
इंटरव्यू के दौरान सारा ने कहा कि, 'मेरी लगातार फिल्में फ्लॉप हो रही थीं. मुझे तब ये समझ नहीं आ रहा था कि ऐसा क्यों हो रहा है. मैंने जब 'लव आज कल' देखी तो रियलाइज हुआ कि मैंने उसमें कितनी खराब एक्टिंग की थी. 'लव आज कल' फ्लॉप होने पर मैंने कई चीजें महसूस की. सबसे पहले तो आइना देखो. आपको आप जैसा ही रहना होगा. दूसरा ये पता चला कि अपने आप पर इतना कठोर होना बंद करो.'
सारा ने कहा कि, 'लव आज कल' के फ्लॉप होने के बाद मैंने डायरेक्टर आनंद एल राय को कॉल किया. उनसे कहा कि क्या आप मुझे 'अतरंगी रे' से रिप्लेस कर दें, इतना बड़ा रोल नहीं संभाल सकूंगी क्योंकि 'लव आज कल' फ्लॉप हो गई है. मुझे नहीं लगता मैं ऐसी फिल्म कर पाउंगी.' हालांकि आनंद ने सारा को समझाया जिसके उन्होंने फिल्म पूरी की.
ये भी देखिए: Shah Rukh Khan की फिल्म 'Pathaan' होगी OTT पर रिलीज, जानिए घर बैठे कब और कहां देख पाएंगे