सारा अली खान (Sara Ali Khan) मुंबई में आयोजित लैक्मे फैशन वीक x FDCI 2024 में डिजाइनर वरुण चक्किलम के लिए शोस्टॉपर के रूप में रैंप पर चलीं. इस फैशन वीक में सारा ने शिमरी सिल्वर एम्बेलिश्ड लहंगा पहना.
हालांकि इस रैंप वॉक में सारा के बेली ने सबका ध्यान खींचा. जो एक मिड्रिफ पर जले के निशान था जिसे एक्ट्रेस ने जरा भी छुपाने की कोशिश नहीं की. रैंप वॉक पर जले हुए निशान को फ्लॉन्ट करते हुए सारा का बेबाक अंदाज सबको पसंद आ रहा है. हर कोई सारा की तारीफ कर रहा है. एक यूजर ने कॉमेंट्स सेक्शन में लिखा, 'वह खूबसूरती से अपने घाव दिखा रही हैं.'
दूसरे यूजर ने लिखा, 'इसे मेकअप से छुपाया जा सकता है लेकिन इसे नहीं छुपाया गया.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'फिर भी वह अपनी स्किन को लेकर कितना कॉन्फिडेंट हैं और यह एक प्रेरणा हैं.' सारा के आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो 'ऐ वतन मेरे वतन' 21 मार्च को ओटीटी पर रिलीज हो रही है.
ये भी देखें - Sidhu Moosewala के घर में गूंजी किलकारियां, मां चरण कौर ने बेटे को दिया जन्म...पिता ने शेयर की पहली फोटो