सारा अली खान (Sara Ali Khan) की ओटीटी फिल्म 'मर्डर मुबारक' 15 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. एक्ट्रेस फिल्म प्रमोशन में बिजी हैं. लेकिन अब हाल ही में अब टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में सारा ने सिंगल मां के साथ रहने को लेकर प्रतिक्रिया दी है.
एक्ट्रेस ने कहा कि 'मुझे लगता है कि सिंगल मां के साथ रहना इसमें एक बड़ी भूमिका निभाता है. बहुत कम उम्र में मुझे एहसास हुआ कि कोई भी आपके लिए कुछ नहीं करने वाला है.' सारा ने आगे कहा कि ऐसा नहीं है कि मुझे मदद नहीं मिली, मुझे मिली, लेकिन अंत आप ही हैं जो अपना जीवन चलाते हैं. अगर आप लकी हैं और यह ईश्वर की इच्छा है, तो यह हो सकता है. आप चीज़ों के घटित होने का इंतज़ार करते हुए बैठे नहीं रह सकते...ऐसा नहीं होता.'
इसी के साथ सारा ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' को लेकर कहा कि अब समय आ गया है, क्योंकि आप मेरा एक ऐसा पक्ष देखने जा रहे हैं जो मैंने पहले कभी नहीं देखा है.' बता दें कि सैफ अली खान और अमृता सिंह 2004 में अलग हो गए थे. उस वक्त सारा 9 साल की थीं, सारा का एक छोटा भाई इब्राहिम अली खान भी है.
ये भी देखें - Aamir Khan ने एक्स वाइफ Kiran Rao के साथ मनाया अपना 59वां जन्मदिन, कहा - आप सब जरूर देखें 'लापता लेडीज'