Sara Ali Khan at Mahakal Temple in Ujjain: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों जोर-शोर से उनकी अपकमिंग फिल्म 'जरा हटके, जरा बचके' (Zara Hatke Zara Bachke) का प्रमोशन कर रही हैं. इसके लिए विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और सारा अली खान ना सिर्फ शहर-शहर घूम रहे हैं बल्कि मंदिरों में भी अपनी अर्जी लगा रहे हैं. इसी कड़ी में अब सारा अली खान बुधवार, 31 मई की सुबह मध्य प्रदेश में उज्जैन के महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचीं. जहां एक्ट्रेस भस्म आरती में शामिल हुईं.
अब एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में सारा सिर को पल्लू से ढककर महाकाल के सामने हाथ जोड़कर खड़ी दिख रही हैं. उन्होंने गर्भ गृह में पहुंचकर बाबा महाकाल का पूजन अर्चन किया, जिसके बाद वह नंदी हॉल में बाबा महाकाल की भक्ति में लीन नजर आईं
इससे पहले सारा अली खान और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) लखनऊ पहुंचे थे, जहां बड़े मंगल पर हनुमान सेतु मंदिर में दर्शन किए थे. यहां की तस्वीर शेयर करते हुए सारा ने लिखा था 'जय भोलेनाथ'. लक्ष्मण उतेकर की फिल्म 'जरा हटके, जरा बचके' 2 जून 2023 को थिएटर्स में रिलीज हो रही है.
ये भी देखें : 'Yeh Jawaani Hai Deewani': Ranbir और Deepika की फिल्म के 10 साल पूरा होने पर अयान मुखर्जी ने लिखा नोट