एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) हाल ही में केदरनाथ (Kedarnath) धाम पहुंचीं हैं, जहां की खूबसूरत तस्वीरें सारा ने शेयर की है. वहीं भोलेनाथ के दरबार में एक्ट्रेस भक्ति में डूबी नजर आई.
सारा ने कैप्शन में लिखा, 'मैं पहली बार इन जगहों पर आई थी. तब मैंने कभी कैमरा का सामना नहीं किया था. आज मैं इसके बिना अपने जीवन की कल्पना नहीं कर सकती. मैं जो हूं उसे बनाने और जो मेरे पास हा, मुझे वह सब देने के लिए केदारनाथ जी का धन्यवाद.
आगे लिखा, 'बहुत कम लोग भाग्यशाली हैं जो आपके पास आ पाते हैं, मैं आभार और सराहना से भरी हुई हूं कि मैं सिर्फ आपको धन्यवाद देने के लिए वापस आ सकती हूं. जय भोलेनाथ!'
वहीं एक्ट्रेस को इस लोकेशन पर देख कर फैंस को केदारनाथ फिल्म की याद आ गई. इन फोटोज पर फैंस ने खूब प्यार लुटाया है.
ये भी देखें: Sirf Ek Banda Kafi Hai: ट्रेलर आते ही इस फिल्म पर भी विवाद शुरु, जानें क्या मामला