बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) को घूमने का बेहद शौक है. टाइम मिलते ही सारा अली खान ब्रेक पर निकल जाती हैं. इन दिनों सारा दोस्तों संग तुर्की पहुंची हुई हैं. वहां से उन्होंने कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
सारा के साथ उनके करीबी फ्रेंड्स पार्थ मंगला, तान्या घबरी और रोहन श्रेष्ठ भी तुर्की की सैर पर निकल गये हैं. सारा ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें एक्ट्रेस दोस्तो संग मस्ती करती नजर आ रही हैं.
एक तस्वीर में सारा बोस्पोरुस स्थित नीली मस्जिद में खड़ी नजर आ रही हैं. मस्जिद में सारा को पिंक आउटफिट में दुपट्टा ओढे देखा गया. जिसमें उनकी सादगी लोगों को काफी पंसद आ रही है.
वेकेशन पर निकलीं सारा तुर्की की खूबसूरती को अच्छे से एक्सप्लोर कर रही हैं. फैंस को एक्ट्रेस की ये तस्वीरें पर खूब लाइक और कमेंट कर रहे हैं.
ये भी देखें : Cannes Closing Ceremony में दीपिका पादुकोण ट्रेडिशनल लुक में आईं नजर, रफल्ड साड़ी में जीता फैंस का दिल
वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान विक्रांत मैसी के साथ 'गैसलाइट' नाम की फिल्म में काम कर रही हैं. वे विक्की कौशल के साथ एक अनटाइटल्ड फिल्म का भी हिस्सा हैं