बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh), सारा अली खान (Sara Ali Khan) और करण जौहर (Karan Johar) का एक डांस वीडियो इंटरनेट पर खूब धमाल मचा रहा है. वीडियो में तीनों फिल्म जुग जुग जियो (Jug Jugg Jeeyo) के गाने 'द पंजाबन' पर जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस के तले बनी 'जुग जुग जियो' का फिल्ममेकर भी प्रमोशन कर रहे हैं. करण ने सारा और रणवीर के साथ इस डांस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसे फेसे से लेकर सेलेब्स तक खूब पसंद कर रहे हैं.
वरुण धवन (Varun Dhawan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) स्टारर फिल्म जुग जुग जियो (Jug Jugg Jeeyo) 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म में वरुण और कियारा के साथ अनिल कपूर (Anil Kapoor), नीतू कपूर (Neetu Kapoor), मनीष पॉल और प्राजक्ता कोली अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह जल्द ही सर्कस में जैकलीन फर्नांडिस और पूजा हेगड़े के साथ नजर आने वाले हैं. इसके अलावा वह रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे.
वहीं सारा विक्रांत मेसी के साथ गैसलाइट में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा वह विक्की कौशल के साथ अनटाइटल फिल्म में नजर आएंगी.