सारा अली खान (Sara Ali Khan) अब जयपुर से कोलकाता अपनी फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' (Zara Hatke Zara Bach ke) के प्रमोशन के लिए पहुंची हैं. बीते गुरुवार एक्ट्रेस को स्ट्रीट्स फूड्स का जायका लेते हुए देखा गया. जिसकी वीडियो और तस्वीरें सामने आईं हैं. उन में से एक वीडियो है सारा की गोलगप्पे गाते हुए जिसे आमतौर पर अलग शहरों में अलग अलग नाम से जाना जाता है, जैसे फुचका, पानीपुरी आदि. वीडियो में देखा जा सकता है की गोलगप्पे खाती हुईं सारा के आसपास खूब भीड़ जुटी हुई हैं.
बता इस दौरान सारा ने कोलकाता में फिल्म का प्रमोशन किया बल्कि बॉलीवुड दीवा ने कांकुरगाछी में एक स्टोर के उद्घाटन में शामिल हुईं. इसके आलावा उन्होंने मिष्टी दोई और रसगुल्ला के स्वादिष्ट स्वाद का भी आनंद लिया. बात करें उनके लुक की तो, कानों में झुमके, हाथों में चूड़ियां और एकदम इंडियन लुक अटायर में सारा बेहद प्यारी लग रही हैं.
कोलकाता में कैसा महसूस हो रहा है, इस बारे में बात करते हुए, सारा ने कहा कि, 'यह कोलकाता में उनका दूसरा मौका है और वह इस शहर को एक्सप्लोर करना पसंद करेंगी. आखिरी बार जब वह कोलकाता में थीं तो दुर्गा पूजा के दौरान आईं थी. लेकिन इस बार सारा का फुचका और झालमुरी खाने का प्लान था. बता दें, सारा और विक्की कौशल की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' 2 जून को सिनेमघरों में रिलीज हो रही है.
ये भी देखें : Salman Khan के बॉडीगार्ड ने Vicky Kaushal से की धक्का-मुक्की, यहां देखिए वायरल हो रहा शॉकिंग वीडियो