एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) को कई बार महादेव के दरबार में देखा गया है. समय मिलते ही एक बार फिर महाराष्ट्र के औरंगाबाद से 20 किमीं दूर वेरुल गांव में महादेव के दर्शन करने पहुंची. दरअसल, वहां घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर बना है, जहां पर सारा ने महादेव के आगे बैठकर हाथ जोड़े फिर नंदी जी के कान में अपने मन की बात कहती नजर आई.
बाबा भोलेनाथ के दर्शन की फोटोज को शेयर करते हुए सारा ने लिखा, 'जय भोलेनाथ.'
सारा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, एक ओर जहां राम मंदिर की खुशी मनाई जा रही है. वहीं सारा महादेव पर अपनी भक्ति लुटाती नजर आई है.
बता दें कि सारा अली खान, सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी है. एक मुस्लिम परिवार होने के बाद भी महादेव के लिए उनकी भक्ति लोगों को काफी पसंद आती है.
इससे पहले सारा को कई बार केदारनाथ समेत कई मंदिरों में भक्ति में लीन देखा गया है, सोशल मीडिया पर कई तस्वीरे सामने आ चुकी हैं. कही न कही उनकी भक्ति अपनी मां से विरासत में मिली दिखाई देती है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो साल 2023 में सारा, विक्की कौशल के साथ 'जरा हटके जरा बचके' में नजर आई थी. अब एक्ट्रेस के स्कार फोर्ट में नजर आने के कयास लगाए जा रहे हैं.
ये भी देखें: 'Fighter': Hrithik Roshan की फिल्म पर गल्फ देशों ने लगाई बैन, मिडिल ईस्ट के सिर्फ इस देश ने दी इजाज़त