Sara Ali Khan: फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' (Zara Hatke Zara Bachke) की अच्छी सफलता के बाद अब एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) उज्जैन (Ujjain) में महाकाल (Mahakaal) के दर्शन करने के बाद इंदौर (Indore) के खजराना गणेश मंदिर (Khajrana Ganesh Mandir) पहुंची. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वहीं इन तस्वीरों में इन्होंने व्हाइट कलर का सूट कैरी किया है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही है.
इससे पहले एक्ट्रेस अपनी फिल्म 'लुका-छिपी 2' की शूटिंग के दौरान इंदौर में थी. तब एक्ट्रेस ने अपनी मां अमृता के साथ इस मंदिर में दर्शन किए थे. सारा अली खान ने महाकालेश्वर मंदिर के नंदी हाल में करीब आधे घंटे तक भगवान शिव का जाप करते हुए ध्यान लगाया.
एक्ट्रेस की इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म में सारा के साथ विक्की कौशल भी है. इस फिल्म की कहानी एक साधारण पति-पत्नी की कहानी है जिसमें सारा अली खान का नाम सौम्या है और विक्की का कपिल है. इस कहानी की स्टोरी दोनों की लव स्टोरी के इर्द-गिर्द घूमती है.
वहीं सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और सारा को साथ में स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे है. फैंस दोनों पिता और बेटी को एक साथ देखना चाहते हैं. दोनों की साथ में आने की बहुत सी अटकलें लगाई जा रही थी. अब दोनों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें सैफ कैदी के गेटअप में हैं. वहीं बेटी सारा पुलिस की वर्दी पहने दिख रही है. अब इस प्रोजेक्ट को लेकर फैंस काफी उत्साहित है.
ये भी देखें: Ratna And Supriya Pathak: रत्ना और सुप्रिया ने एक्टिंग पर रखी राय, 'बुड्ढी' कहे जाने पर दिया मजेदार जवाब