Sandeep Reddy Vanga indirectly hits back at Kiran Rao: अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'एनिमल' को लेकर जहां संदीप रेड्डी वांगा खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं वहीं उनकी फिल्मों पर महिला विरोधी होने के आरोप भी लगते रहे हैं. आमिर खान की पूर्व पत्नी किरण राव ने भी पिछले साल उनकी फिल्म 'कबीर सिंह' पर निशाना साधा था, जिस पर संदीप ने प्रतिक्रिया दी है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक एक इंटरव्यू में संदीप ने किरण का नाम लिए बिना कहा कि 'कुछ लोग समझ नहीं पाते कि वे क्या कह रहे हैं. एक सहायक निर्देशक ने मुझे इस सुपरस्टार की दूसरी पूर्व पत्नी का लेख दिखाया. वह कह रही थीं कि बाहुबली और 'कबीर सिंह' जैसी फिल्में लड़कियों का पीछा करने की भावना को बढ़ावा देती हैं. मुझे लगता है कि वह पीछा करने और पास आने के बीच के बीच फर्क नहीं समझती हैं.'
संदीप ने आगे कहा, 'मैं उस महिला से कहना चाहता हूं कि जाकर आमिर से 'खंबे जैसी खड़ी है' गाने के बारे में पूछो, वह क्या था? फिर मेरे पास वापस आओ.अगर आपको दिल याद हो, तो आमिर उसमें लगभग रेप करने की कोशिश करते हैं और उसके बाद उन्हें प्यार हो जाता है.' वो सब क्या था? समझ नहीं आता कि वे आसपास की जानकारी जुटाए बिना ही इस तरह का हमला क्यों करते हैं.'
दरअसल, किरण ने कहा था कि, 'फिल्मों में लड़कियों का पीछा करने का खूब महिमामंडन किया जाता है.' उन्होंने इसके लिए फिल्म 'कबीर सिंह' और 'बाहुबली' का भी उदाहरण दिया था.
ये भी देखें : Raveena Tandon ने Shah Rukh Khan की 'डर' समेत चार फिल्में छोड़ीं, एक्टर संग काम न कर पाने पर जताया अफसोस