डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) की फिल्म 'एनिमल' (Animal) ने बॉक्स ऑफिस पर एक अलग सफलता हासिल कर ली है. फिल्म ने अब तक 835.9 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन कर लिया है. इसकी अपार सफलता के बाद मेकर्स फैंस को उनके प्यार का तोहफा एक बार फिर देने के लिए तैयार हो गए हैं.
फिल्म के मेकर्स ने फिल्म के सीक्वल का एलान कर दिया है. जी हां. आपने बिल्कुल सच सुना, डायरेक्टर संदीप और निर्माता भूषण कुमार ने 'एनिमल' को एक फ्रेंचाइजी में बदलने का फैसला किया है.
सीक्वल की घोषणा करते हुए टी-सीरीज़ के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर संदीप और भूषण की एक तस्वीर शेयर की गई, जिसके कैप्शन में लिखा- यह विश्वास पर बनी, रचनात्मक स्वतंत्रता से प्रेरित और एक अटूट बंधन से मजबूत हुई साझेदारी है. निर्माता भूषण कुमार और निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने अगले सिनेमाई चमत्कार 'एनिमल' का सिक्वल 'एनिमल फार्म' होगा.
आपको बता दें कि क्राइम थ्रिलर 'एनिमल' को कबीर सिंह फेम के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल, अनिल कपूर, शक्ति कपूर और सुरेश ओबेरॉय लीड रोल में हैं. इसमें बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी के काम को खूब पसंद किया गया. फिल्म को लोगों ने भरपूर प्यार दिया औहर ब्लॉकबस्टर बना दिया है.
ये भी देखिए: 'Dunki': दुबई के ड्रोन शो में Shah Rukh Khan के सिग्नेचर पोज़ का जलवा, किंग खान ने लुटाल फैंस का दिल