Sana Khan On Anas Sayyed Trolling: बॉलीवुड की पूर्व एक्ट्रेस सना खान (Sana Khan) हाल ही में अपने पति मुफ्ती अनस सैयद (Mufti Anas Sayyed) के साथ बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में पहुंची थी. जहां से दोनों का एक वीडियो वायरल होने के बाद उनके पति अनस को ट्रोल किया जा रहा है.
प्रेग्नेंट सना खान जब बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में आईं तब उनके पति अनस उनका हाथ पकड़कर तेज-तेज चल रहे थे. प्रेग्नेंसी में सना को चलने में काफी दिक्कत हो रही थी. वीडियो में उन्हें कहते सुना जा सकता है कि 'मैं नहीं चल पाऊंगी. थक गई मैं.' इस वीडियो के सामने आने के बाद एक्ट्रेस के पति पर लोग नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
अब सना ने इस पर चुप्पी तोड़ी और इस पोस्ट पर कमेंट कर लिखा- 'इस वीडियो पर मेरा ध्यान गया. मैं जानती हूं कि मेरे प्यारे भाइयों और बहनों को ये अजीब लगा. जब हम बाहर आए तो कार और ड्राइवर दोनों ही नहीं मिले और ना ही कॉन्टैक्ट हो पा रहा था. मैं काफी समय से खड़ी थी और मुझे पसीना आना शुरू हो गया था. मैं असहज महसूस कर रही थी, इसलिए वह जल्दी से मुझे अंदर ले जाना चाहते थे, ताकि मैं बैठ सकूं और पानी-हवा ले सकूं.
मैंने ही उन्हें कहा था कि मुझे जल्दी ले चलो, क्योंकि मैं उन लोगों को परेशान नहीं करना चाहती थी, जो तस्वीरें खींच रहे थे. इसलिए ये रिक्वेस्ट है कि आप कुछ और न समझें. आपके कंसर्न के लिए शुक्रिया.'
ये भी देखें : Honey Singh ने भद्दे लिरिक्स पर दिया जवाब , कहा- तो लोग सुनते क्यों हैं?