कान फिल्म फेस़्टिवल 2024 में नेपाली फिल्म 'तारा: द लॉस्ट स्टार' की एंट्री हो चुकी है. फिल्म को फिल्म फेस्टिवल में मार्किट स्क्रीनिंग के लिए चुना गया है. इस खबर से हर भारतीय को गर्व महसूस हो रहा है, क्योंकि फिल्म को सिक्किम के फिल्म मेकर समतेन भूटिया ने बनाया और निर्देशित किया है. ये फिल्म नेपाली भाषा की फिल्म है, जिसमें हिमालय और सिक्किम की संस्कृति देखने को मिलेगी.
फिल्म का निर्माण पासांग मिंटोक फिल्म्स के सहयोग और साडा प्रोडक्शंस के बैनर तले साबित्री छेत्री ने किया है। इसमें श्यामा श्री शेरपा, किरण दहल, लूनिभा तुलाधर, शशिकला प्रधान, देवराज शेरपा, बसंत शर्मा, आनंद गुरुंग, सुष्मिता भुजेल और टिकोगी राय ने अभिनय किया है.
फिल्ममेकर ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा कि, अपनी सम्मोहक कहानी के साथ 'तारा: द लॉस्ट स्टार' नेपाली भाषा में एक फीचर फिल्म है जो हिमालय और सिक्किम की जीवंत संस्कृति की मान्यताओं में एक खिड़की पेश करती है. यह एक सामाजिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें स्थानीय कलाकार श्यामा श्री शेरपा और किरण दहल ने अभिनय किया है.'
सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंग तमांग ने निर्माताओं की प्रशंसा की और सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, 'मैं फिल्म 'तारा: द लॉस्ट स्टार' के निर्माण के पीछे की पूरी टीम को हार्दिक बधाई देता हूं, यह सिक्किम के लिए एक उल्लेखनीय उपलब्धि है क्योंकि यह प्रतिष्ठित फिल्म कान्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024 में अपनी शुरुआत कर रही है. मैं निर्देशक, निर्माता और इस सिनेमाई उत्कृष्ट कृति को जीवंत बनाने में शामिल प्रत्येक व्यक्ति को उनकी दृढ़ता, समर्पण और दूरदर्शिता के लिए पासांग मिंटोक फिल्म्स के सहयोग से साडा प्रोडक्शंस की सराहना करता हूं.'
आपको बता दें कि कान फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 14 मई, 2024 से 25 मई, 2024 तक किया जाएगा. भारतीय दर्शकों के लिए खास बात यह है कि फेस्टिवल में भारत की ओर से 'भारत पर्व' होस्ट किया जाएगा. इसके जरिए भारत को दुनियाभर के फिल्म निर्माताओं, निर्देशकों, खरीदारों और बिक्री एजेंटों के साथ-साथ फिल्मी हस्तियों से भी जुड़ने का मौका मिलेगा.
ये भी देखिए: Srikanth फिल्म की एक्ट्रेस Genelia Deshmukh ने की तारीफ, कहा- ये फिल्म हंसाती है,रुलाती है और...