सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) और उनके एक्स हस्बैंड नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) के तलाक होने के बाद दोनों अपने-अपने रास्तों में चल दिए थे. वहीं अब वेटरेन एक्टर और डायरेक्टर मुरली मोहन (Murali Mohan) ने बताया की,"सामंथा ने दोबारा उसी घर को खरीदा जिसमें सामंथा और नागा शादी के बाद साथ रहते थे. मुरली के मुताबिक इस घर को सामंथा और नागा ने अपनी शादी के बाद खरीदा था, जिसमें वो दोनों साथ रहते थे, लेकिन तलाक के बाद दोनों ने घर को बेच दिया था.
अब सामंथा इस घर को अधिक कीमत में खरीदकर अपनी मां के साथ रहती हैं. मुरली ने अफवाओं के बारें में बात करते हुए कहा कि," सामंथा एक सेल्फ-मेड वुमन हैं. उनके बारे अफवाएं फैलाई जाती हैं की सामंथा को यह घर नागा ने दया में दिया हैं और 250 करोड़ गुजारा भत्ता के रूप में लिए हैं, लेकिन इस तरह की बातें बेबुनियाद हैं.
हाल ही में जब सामंथा कॉफ़ी विद करण में आईं थीं तो उन्होंने अफवाहों के बारे में बात करते हुए कहा था की उन्हें गुजारा भत्ता के रूप में ₹250 करोड़ मिले और उन्होंने मजाक में कहा कि अगर इनकम टैक्स के अधिकारी उनके घर आए तो देखेंगे कि इसके पास तो कुछ भी नहीं है.
सामंथा ने ये भी कहा कि अफवाहें अपने आप ही आना बंद हो गईं क्यूंकि लोगों को एहसास हुआ कि 250 करोड़ कितनी बड़ी रकम है जिसके बारे में झूठ बोलना सही नहीं है.
यह भी देखें: Ranveer Singh फोटो शूट विवाद पर FIR के बाद पहली बार मीडिया से हुए रूबर, कहा- 'मैं competitive नहीं'