Sam Bahadur teaser: मेघना गुलज़ार (Meghna Gulzar) की फिल्म 'सैम बहादुर' का पहला टीज़र रिलीज किया गया है. जिसमें विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने जनरल सैम मानेकशॉ की भूमिका निभाई है. हाल ही में जारी किए गए टीजर में फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान किया गया है. 365 दिन बाद ये फिल्म आज के ही के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
टीजर वीडियो में सेना के अधिकारियों की एक बटालियन को दिखाया गया है जो सैम बहादुर के लिए रास्ता बनाते नजर आ रहे हैं. ये फिल्म 1 दिसंबर, 2023 को रिलीज होगी. फिल्म में सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) ने मानेकशॉ की पत्नी सिल्लू और फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh ) ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है.
सैम मानेकशॉ का सैन्य करियर चार दशकों का रहा. वह 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भारतीय सेना के सेनाध्यक्ष थे और फील्ड मार्शल के पद पर पदोन्नत होने वाले पहले भारतीय सेना अधिकारी थे.
'सैम बहादुर' का डायरेक्शन मेघना गुलजार और प्रोडक्शन रॉनी स्क्रूवाला कर रहे हैं. विक्की कौशल के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो इन दिनों शशांक खेतान की फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं. उनके पास पाइपलाइन में सारा अली खान के साथ लक्ष्मण उटेकर की फिल्म भी है.