सलमान खान (Salman Khan) ने अपनी छोटी बहन अर्पिता खान शर्मा (Arpita Khan Sharma) को बर्थडे विश करने के लिए बेहद प्यारी तस्वीर चुनी. फैमिली एल्बम से बचपन की एक तस्वीर सलमान ने शेयर की है. जिसमें सलमान बेहद यंग और अर्पिता छोटी बच्ची के रूप बेहद क्यूट लग रही हैं.
इस तस्वीर को शेयर करते हुए सलमान ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे अर्पिता.' तस्वीर में सलमान जहां ब्लैक लेदर जैकेट में नजर आ रही हैं. वही अर्पिता वाइट फ्रॉक में दिखाई दे रही हैं. हालांकि यह तो जगजाहिर है की सलमान का अपनी फैमिली कितना अच्छा बॉन्ड है और ऐसे खास मौके पर वह अपनी बहनों पर प्यार बरसाने में कभी पीछे नहीं रहते.
सलमान की यह पोस्ट सेलेब्स समेत उनके फैंस को खूब पसंद आ रही है. कुछ ऑनलाइन यूजर्स ने भी अर्पिता को बर्थडे विश किया है. बता दें, अर्पिता सलमान की सगी बहन नहीं हैं लेकिन उन्हें खान परिवार में सगे से भी ज्यादा प्यार मिलता है. अर्पिता को सलमान के पिता सलीम खान ने गोद लिया था.
वर्क फ्रंट की बात करें तो, सलमान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी के साथ 'टाइगर 3' में नजर आएंगे, इसमें शाहरुख खान का कैमियो भी है.
ये भी देखें : RARKPK की स्क्रीनिंग में Ranveer Singh, Alia Bhatt ने फैंस को किया सरप्राइज, पूछा-'फिल्म कैसी लगी?'