सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने 'एक था टाइगर' (Ek Tha Tiger) और 'टाइगर जिंदा है' में अविनाश सिंह राठौड़ के किरदार में फैंस का दिल जीत चुके हैं. वहीं एक बार फिर टाइगर 3 में फैंस को टाइगर के दहाड़ का इंतजार है. लेकिन क्या आप जानते हैं, 'टाइगर' फ्रेंचाइजी में फिल्म के मेकर आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) की पहली पसंद सलमान खान नहीं थे. आईए यहां हम आपको बताते हैं पूरी कहानी.
'एक था टाइगर' की स्क्रिप्ट जब बनकर तैयार हो गई तो आदित्य चोपड़ा ने शाहरुख खान को वो स्क्रिप्ट भेजी. जब उन्होंने से स्क्रिप्ट पढ़ी तो उन्हें ये स्पाई फिल्म काफी पसंद आई और वह फिल्म करने के लिए तैयार थे. हालांकि कुछ कारणों से किंग इस फिल्म को नहीं कर पाए. फिर उन्होंने फिल्म ठुकरा दी और इसके लिए सलमान खान के नाम की सिफारिश की.
फिल्मी बीट के मुताबिक डायरेक्टर कबीर खान ने कहा था कि, 'मैं शाहरुख से नहीं मिला, लेकिन हां, आदित्य चोपड़ा ने उनसे संपर्क किया था. हालांकि, आज जो स्क्रिप्ट है वह सलमान के लिए है.
'टाइगर 3' के बारे में बात करते हुए सलमान खान ने कहा, 'एक एक्शन एंटरटेनर के लिए तैयार हो जाएं, जिसकी कहानी वास्तव में गहन होगी. मेरे लिए 'टाइगर 3' की कहानी ने मुझे तुरंत प्रभावित किया. मुझे विश्वास नहीं हो रहा था कि आदि और टीम क्या लेकर आए हैं! यह निश्चित रूप से टाइगर का सबसे खतरनाक मिशन है और उसे एक मौका पाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालनी होगी.'
'एक था टाइगर' में सलमान खान, कैटरीना कैफ, रणवीर शौरी, गेवी चहल और अविनाश बादल लीड रोल में थे, जो एक ब्लॉकबस्टर थी. फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दुनिया भर में 320 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
'टाइगर 3' को मनीष शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी हैं. फिल्म में सलमान के साथ शाहरुख खान का एक्शन से भरपूर कैमियो भी देखने को मिलेगा. 'टाइगर 3' इस दिवाली 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
ये भी देखिए: Salman Khan की को-स्टार Hazel Keech ने अपने बाल किए डोनेट, पति Yuvraj Singh को देंगी सरप्राइज