सलमान खान (Salman Khan) बॉलीवुड के बाद अब साउथ की फिल्मों में अपना हाथ आजमाने जा रहे हैं. सलमान साउथ की फिल्म में डेब्यू करने जा रहे हैं. सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म 'गॉडफादर' (Godfather)में सलमान खान नजर आएंगे.
ये भी देखें:Abhay 3 Trailer : 'अभय 3' का दमदार ट्रेलर रिलीज, धाकड़ अंदाज में नजर आए Kunal Kemmu
चिरंजीवी ने एक फोटो शेयर की है जिसमें वो सलमान खान को फूलों का गुलदस्ता देते दिखाई दे रहे हैं. इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है ' भाई गॉडफादर में आपका स्वागत है. आपकी एंट्री ने न सिर्फ सबके अंदर एनर्जी भर दी है, वहीं सभी लोगों का एक्साइटमेंट लेवल और बढ़ गया है. आपके साथ स्क्रीन शेयर करना बड़ी ही खुशी की बात है. आपकी मौजूदगी दर्शकों को एक मैजिकल किक देगी.'
'गॉडफादर' मलयालम की सुपरहिट फिल्म 'लुसिफर' का रीमेक होगी. फिल्म में सलमान खान का एक कैमियो रोल होने वाला है. फिल्म में सलमान का वही रोल होगा, जो ओरिजनल फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन का था. 'गॉडफादर' एक कमर्शल एंटरटेनर है. इस फिल्म को मोहन राजा डायरेक्ट करेंगे.