आज मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में 68वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स (68th Filmfare Awards 2023) का आयोजन किया जाने वाला है. शो से एक दिन पहले शो के होस्ट और सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने अवॉर्ड्स शूट की एक नई तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह सेट पर नजर आ रहे हैं. तस्वीर के साथ सलमान ने एक बेहद खास नोट भी शेयर किया किया है. सलमान की इस तस्वीर के आते ही फैंस शो के लिए काफी एक्साइटेड हो गए.
शेयर किए गए तस्वीर में सलमान डेनिम और स्वेट शर्ट में नजर आ रहे हैं, जिसमें भाईजान का स्वैग काफी दमदार लग रहा है. एक्टर ने इसके कैप्शन में लिखा, 'कोई नहीं जानता कल क्या होने वाला है, हालांकि इस मामले में यह सच नहीं है क्योंकि कल फिल्मफेयर अवॉर्ड्स हैं. बस अच्छे से हो जाये, दुआ करो क्यूंकि दूआओं में हैं बड़ा दम, वन्दे मातरम्.'
शो को 28 अप्रेल रात 9 बजे यह कलर्स टीवी पर दिखाया जाएगा. सलमान खान के दमदार परफॉर्मेंस के अलावा विक्की कौशल, गोविंदा, टाइगर श्रॉफ, जान्हवी कपूर और जैकलीन फर्नांडीज जैसे सेलेब्स भी शो में परफॉर्म करेंगे.
ये भी देखिए: Vivek Agnihotri ने Filmfare Awards का हिस्सा बनने से किया इनकार, बोले- 'सिर्फ हंगामा करना मेरा मकसद नहीं'