हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) में सलमान खान (Salman Khan) को लीड रोल में देखा गया था. अब जल्द ही रजत शर्मा (Rajat Sharma) के शो 'आप की अदालत' (Aap Ki Adalat) के एक नए एपिसोड में एक्टर दिखाई देंगे.
जारी किए गए एक प्रोमो में, एंकर रजत ने एक्टर से पूछा कि ये आपका मूव ऑन हो रहा है एक से दूसरी-तीसरी- चौथी... ये चलता ही जा रहा है, तो सलमान ने मजाकियां अंदाज में कहा कि प्यार में अनलकी सर..
इस छोटी क्लिप में रजत ने सलमान से पूछा कि कौन है जान किससे किया है कमिटमेंट? इसके जवाब में सलमान ने हंसते हुए कहा कि सर आजकल मैं सिर्फ भाई हूं. मैं चाहता था कि वह मुझे जान कहे, वह भी मुझे भाई कह रही है. तो मै क्या करूं?
बता दें कि फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' ईद के मौके पर रिलीज हुई है. फिल्म की ओपनिंग तो ठंडी रही लेकिन धीरे-धीरे फिल्म ने रफ्तार पकड़ी और अब तक देश में कुल कमाई 82.25 तक कर ली है.
ये भी देखें: Jiah Khan Suicide Case Verdict: सूरज पंचोली को मिलेगी राहत या सजा?, एक्टर हुए कोर्ट के लिए रवाना