सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) को धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद सुरक्षा कारणो की वजह से कोलकाता में होने वाले उनके शो को स्थगित कर दिया गया है. इसकी जानकारी शो के आयोजकों ने दी है. दरअसल, खबर आ रही थी कि ये शो अब रद्द कर दिया गया है. इसके जवाब में आयोजको ने कहा कि यह रद्द नहीं हुआ है, लेकिन फिलहाल इसे स्थगित कर दिया गया है.
शो के आयोजकों में से एक राजदीप चक्रवर्ती ने सलमान के शो को रद्द करने की खबरों को खारिज कर दिया है और कन्फर्म किया है कि शो अब अप्रैल के बजाय मई-जून में होगा. बता दें कि ये शो पहले अप्रैल में होने वाला था. उन्होंने कहा कि शो की नई तारीख की घोषणा जल्द ही की जाएगी और उम्मीद है कि यह शो कोलकाता के सबसे बड़े वेन्यू इको पार्क में होगा.
बता दें कि शो में सलमान के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, जैकलीन फर्नांडीज, प्रभुदेवा, आयुष शर्मा और गुरु रंधावा भी शामिल हैं. ई-मेल की धमकी के बाद सलमान को हाल ही में Y+ श्रेणी की सुरक्षा दी गई है.
ये भी देखिए: Shah Rukh Khan को 'Jhoome Jo Pathaan' पर पसंद आया महिला का डांस, बोलें- मैने ये डांस पहले देखा होते तो...