जब Somy Ali को Salman Khan ने शादी की बात पर दिया था ये रिएक्शन

Updated : Jan 06, 2022 15:28
|
Editorji News Desk

बॉलीवुड एक्ट्रेस रह चुकीं सोमी अली (Somy Ali) का नाम भी उन ऐक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल है, जिनके साथ सलमान खान (Salman Khan) के रोमांस के चर्चें लोगों ने खूब सुने. एक वक्त में दोनों की शादी की खबरें भी खूब वायरल हुई थीं. लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ की सोमी और सलमान की राहें जुदा हो गईं? इन कई सवालों के जवाब सोमी ने हाल ही में अपने एक नए इंटरव्यू में दिए हैं.  

सोमी ने इंटरव्यू में कहा, ‘हम हिन्दी फिल्में देखा करते थे और मुझे सलमान पर क्रश हो गया. मुझे उस रात सपना आया और मैंने इंडिया आने का फैसला कर लिया. मैं उस वक्त केवल 16 साल की थी और मेरे लिए सोचना भी अजीब था कि मैं मुंबई जा सकती हूं और वहां जाकर शादी कर सकती हूं. मैंने शादी का सपना देखा और मुझे लगा यह ऊपर वाले की मर्जी है. मैंने अपना सूटकेस ढूंढना शुरू कर दिया. मैंने मां से कहा कि मैं सलमान खान से शादी करने के लिए मुंबई जा रही हूं.’

सोमी ने बताया कि सलमान और मैं एक बार नेपाल जा रहे थे. मैं उनके बराबर में बैठी हुई थी. मैंने उनसे कहा, 'आपसे शादी करने के लिए आई हूं. इसपर उन्होंने कहा- मेरी गर्लफ्रेंड है. लेकिन मैंने कहा इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. मैं टीनेजर थी. इसके 1 साल बाद हमारा रिलेशनशिप शुरू हुआ, उस वक़्त मैं 17 साल की थी. सलमान ने ही पहले मुझे कहा था 'आई लव यू'.

सलमान के माता पिता के बारे में एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैंने उनके माता-पिता से जो सीखा वह बहुत ही प्रशंसनीय है. उनके घर के दरवाजे हर किसी के लिए खुले रहते थे. लोग उनके घर आते थे. किसी के लिए दरवाजा कभी बंद नहीं हुआ. वह धर्म में बिलकुल भेद नहीं करते. जो मेरे लिए सबसे अहम् सबक है. सोमी ने सलमान की तारीफ करते हुए एक्टर को ‘उदार’ कहा और जानवरों के लिए उनके प्यार की भी तारीफ की. उन्होंने सलमान के कामों की भी तारीफ की जो वह बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन (Being Human Foundation) के जरिए कर रहे हैं.

सलमान खान से ब्रेकअप पर बात करते हुए सोमी ने कहा कि किसी भी रिश्ते में अगर आप खुश नहीं हैं तो अलग होना बेहतर है. यही हाल था सलमान और मेरे रिश्ते का. मैंने वापस अमेरिका जाने का फैसला किया. अमेरिका लौटने के बाद, सोमी ने अपनी पढ़ाई पूरी करने पर ध्यान दिया और और अपना NGO नो मोर टियर्स (No More Tears) शुरू किया. सलमान से ब्रेकअप के बाद से ही वह किसी के साथ रिलेशनशिप में नहीं हैं.

ये भी देखें : इन बॉलीवुड एक्ट्रेस पर दिल हार बैठे थे Salman Khan, जानिए उनकी लव लाइफ से जुड़े किस्से

Salman KhanSomy Ali

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब