Salman Khan in IFFI 2023: सलमान खान मंगलवार को 54वेंभारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) में शामिल हुए. यहां एक्टर काफी कूल लुक में पहुंचे. इस दौरान उनके साथ काफी सिक्योरिटी भी नजर आई. IFFI में पहुंचने के बाद सलमान खान ने मीडिया से बातचीत की और उन्हें रेड कार्पेट पर कई सारे पोज दिए.
अब फिल्म फेस्टिवल से सलमान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो महिला पैपराजी के पास जाते हैं, उन्हें गले लगाते नजर आ रहे हैं.
वीडियो में दिख रहा है कि सलमान के साथ सिक्योरिटी के कई लोग हैं. उनके पर्सनल बॉडीगार्ड शेरा को भी देखा जा सकता है. वह बाहर निकलते हैं और भीड़ के बीच एक महिला से मिलते हैं. वह उन्हें गले लगाते हैं और माथे पर किस करते हैं. दोनों के बीच मस्ती भरी बातचीत चलती है.
दरअसल वीडियो में दिख रही उम्रदराज महिला पत्रकार हैं और सलमान से उनकी पुरानी दोस्ती है. ऐसे में जब सलमान ने उन्हें देखा तो भीड़ के बीच वह अचानक उस महिला के पास पहुंच गए. सलमान का ये कूल व्यवहार देखकर आस-पास के लोग हंसने लगते है. अब फैंस को भी एक्टर का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान की फिल्म 'टाइगर 3' दिवाली के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने अब तक वर्ल्ड वाइड 376 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
ये भी देखें : Shah Rukh Khan: 'डंकी' के ढाई मिनट के सीन के लिए शाहरुख ने 25 बार की रिहर्सल, को-एक्टर अजय ने किया खुलासा