एक्ट्रेस और सलमान खान (Salman Khan) की को-स्टार हेजल कीच (Hazel Keech) ने अपने बाल डोनेट कर दिए हैं. एक्ट्रेस क्रिकेटर युवराज सिंह की पत्नी हैं. वो बॉडीगार्ड में करीना कपूर की फ्रेंड के रोल में नजर आईं थी. दरअसल, हेजल ने इंस्टाग्राम पर अपने नए हेयरस्टाइल की तस्वीर शेयर की हैं, जिसमें वो बेहड क्यूट लग रही हैं. हेजल ने सैलून से अपना वीडियो भी शेयर किया, जहां उन्होंने बाल कटवाएं थे.
तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने इसकी वजह भी बताई है. उन्होंने लिखा- 'मैंने हमेशा देखा है कि नई मांएं अपने बाल कटवा लेती है. मुझे डिलीवरी के बाद बालों के झड़ने के बारे में पता चला, जब आप नन्हें मेहमान के साथ ए़डजस्ट कर रहे होते हैं, तो चीजें ऐसी होती हैं.'
उन्होंने आगे लिखा- 'जब मैंने अपने बाल फिर से छोटे किए, तो मैंने फैसला किया कि मैं कैंसर के इलाज से गुजर रहे लोगों के लिए, विग ,बनाने के लिए, अपने बालों को डोनेट करूंगी. मेरे पति ने बताया था कि इस बीमारी में होने वाली कीमोथेरेपी के दौरान वह अपने सारे बाल, आंखों की पलकें और भौहें झड़ते देखते थे तो उनको कैसा महसूस होता था.
हेजल कीच और युवराज सिंह ने लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद 30 नवंबर 2016 को शादी कर ली थी. एक इंटरव्यू में युवराज ने बताया था कि हेजल को डेट के लिए मनाने में उन्हें तीन साल लगे थे. युवराज और हेजल के बेटे का नाम ओरियन कीच सिंह है. वहीं उनकी बोटी बेटी का नाम औरा है.
ये भी देखिए: PM Modi Garba Song: पीएम मोदी का लिखा 'गरबा' गीत ध्वनि भानुशाली ने गाया, देखें Video...