सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) टाइट सिक्योरिटी के बीच कोलकाता पहुंचे जहां एक्टर ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बेनर्जी से मुलाकात की. इस दौरान ममता, सलमान खान का स्वागत करते हुए शॉल भेंट की.
बता दें कि सलमान 13 मई की शाम 6 बजे ईस्ट बंगाल क्लब, मैदान टेंट, कोलकाता में Da-Bang टूर के तहत परफॉर्म करेंगे.
DA-BANGG टूर की बात करें तो इसमें पहले देरी हुई थी. वास्तविक कारण सामने नहीं आया है, लेकिन यह अनुमान लगाया जाता है कि सिक्योरिटी को मद्देनजर रखते हुए ही प्रोग्राम को पोस्टपोन कर दिया गया था. रिपोर्ट्स के अनुसार, ऑर्गेनाइजर ने पहले कहा था कि उन्हें कलाकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार और टॉप पुलिस अधिकारियों से सहायता मिल रही है.
ये भी देखें: Parineeti-Raghav की सगाई के लिए Manish Malhotra पहुंचे दिल्ली, पैपराजी ने आउटफिट के बारे में किए सवाल