Salman Khan Praised Aamir Khan’s daughter Ira Khan: सलमान खान और आमिर खान आज भी इंडस्ट्री में अच्छे दोस्त हैं. हाल ही में सलमान ने आमिर खान की बेटी इरा खान की तारीफ की साथ ही इमोशनल हाईजीन पर बात करती हुई इरा की कोशिशों को सराहा है. सलमान ने कहा कि आमिर की बेटी कितनी मजबूत और समझदार हैं.
सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें आयरा इमोशनल हाईजीन और मेंटल हेल्थ पर बात कर रही हैं. वीडियो को मूल रूप से अगात्सू फाउंडेशन की ओर से शेयर किया गया है. ये संस्था खुद इरा ने शुरू की है जो मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण में काम करती है. वीडियो पोस्ट करते हुए सलमान ने इरा के लिए लिखा, 'कमाल है यार....बच्चे बड़े हो गए, बड़े स्ट्रॉन्ग हो गए और बहुत समझदार भी....मुझे ये पसंद आया..भगवान आपको आशीर्वाद दे बेटा...'
इरा सोशल मीडिया पर अक्सर मानसिक तनाव, मेंटल हेल्थ, ड्रिप्रेशन पर खुलकर बात करती नजर आती हैं. फैंस के लिए वो एक इंस्पिरेशन जैसी हैं.
बात करें सलमान खान के वर्कफ्रंट की तो एक्टर जल्द ही फिल्म 'टाइगर 3' में नजर आएंगे. फिल्म में कैटरीना कैफ लीड रोल में हैं. फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज होगी और फैंस को इसके ट्रेलर का बेसबे ब्री से इंतजार है. इस बीच खबर आ रही है कि फिल्म का ट्रेलर 16 अक्टूबर को रिलीज होगा.
ये भी देखें : Mahira Khan ने शेयर की प्री-वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें, अपनी मां के लिए लिखा एक्ट्रेस ने इमोशनल पोस्ट