Arpita Khan Daughter Birthday: बीती शाम सलमान खान (Salman Khan) की भांजी यानी अर्पिता खान औऱ आयुष शर्मा की बेटी अयात शर्मा की प्री बर्थडे पार्टी थी. इस शानदार पार्टी में सलीम खान (Salim Khan) , अरबाज खान (Arbaaz Khan), सलमा (Salma), हेलन (Helen) के साथ-साथ सनी लियोन (Sunny Leone) , भारती सिंह (Bharti Singh) , ईशा (Isha Deol) , शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) , रितेश-जेनेलिया (Riteish Deshmukh) और सानिया मिर्जा (Sania Mirza) समेत कई सेलेब्स अपने बच्चों के साथ शामिल हुए.
पार्टी में कॉमेडियन भारती सिंह लूज मल्टीकलर शर्ट स्टाइल ड्रेस पहन कैजुअल लुक में पहुंची थीं. भारती ने मल्टीकलर ड्रेस के साथ व्हाइट-गोल्डन स्नीकर्स कैरी किए थे.
सनी लियोनी भी स्टाइलिश अंदाज में अपने जुड़वा बेटों और बेटी के साथ अर्पिता-आयुष की बेटी के बर्थडे बैश का हिस्सा बनी थीं. सनी के साथ सानिया मिर्जा भी अपने बेटे के साथ अयात शर्मा के बर्थडे सेलिब्रेशन पर आई थीं.
सलमान खान के पिता सलीम खान भी अपनी नातिन के बर्थडे पार्टी में शामिल हुए थे. एक्टर नील नितिन मुकेश भी अपनी पत्नी और बेटी के साथ अयात शर्मा की बर्थडे पार्टी में आए थे. माही विज भी अपनी बेटी के साथ सलमान खान की भांजी की पार्टी का हिस्सा बनी थीं.
ये भी देखें: Anupamaa: बड़े लीप के बाद सीरियल में आने वाले हैं मजेदार ट्विस्ट, प्रोमो देखकर फैंस हुए खुश