सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) अपने बेबाक अंदाज के लिए इंडस्ट्री में जाने जाते हैं. हाल में ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि शुरुआती करियर में कैसे उन्हें अवॉर्ड देने के नाम पर धोखा दिया गया था. जिसके बाद सलमान ने उस वक्त के अपने रिएक्शन को भी रिवील किया.
सलमान ने कहा कि, 'मुझे एक अवॉर्ड शो में बुलाया गया. मैं अपने पिता सलीम खान और पूरे परिवार को लेकर शो के फंक्शन में पहुंच गया. शो में नॉमिनेशन का ऐलान हुआ. फिर बोला गया कि बेस्ट एक्टर हैं सलमान खान, तो मैं खड़ा हो गया. फिर एक और नाम लिया गया और ये अवॉर्ड जैकी श्रॉफ को दे दिया गया. वो अवॉर्ड मुझे मिलना था. तभी मेरे पिता ने कहा ये क्या हो गया.'
सलमान ने आगे कहा कि, 'मुझे पहली बार वहां स्टेज पर परफॉर्म करना था और मैं बैक स्टेज पर गया. मैं गुस्से में था कि उन्होंने मुझसे झूठ बोला, इसलिए मैंने परफॉर्म करने से मना कर दिया. फिर मुझे परफॉर्मेंस के लिए पैसे ऑफर किए. मुझे जो पैसे पहले दिए जा रहे थे, उससे पांच गुना ज्यादा बढ़ा कर मैंने उस परफॉर्मेंस के लिए अपनी फीस ली थी.'
बात वर्क फ्रंट की करें तो सलमान अपनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के लिए सुर्खियों में हैं, जो ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म में सलमान के अलावा पूजा हेगड़े, वेंकटेश, भूमिका चावला, शहनाज गिल और पलक तिवारी जैसे कलाकार नजर आएंगे.
ये भी देखिए: 'Adipursh' का नया पोस्टर हुआ जारी, हनुमान के रुप में दिखा देवदत्त नाग का फर्स्ट लुक