सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे राजवीर देओल (Rajveer Deol) की डेब्यू फिल्म 'दोनो' (Dono) का प्रीमियर 5 अक्टूबर की रात को शानदार अंदाज में हुआ. वह पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा के साथ 'दोनों' फिल्म के साथ एक्टिंग करियर की शुरुआत कर रहे हैं. बीती रात सूरज बड़जात्या के बेटे के निर्देशन अवनीश बड़जात्या में बनीं 'दोनों' की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई.
इस इवेंट में सलमान खान (Salman Khan) और आमिर खान (Aamir Khan) समेत कई बॉलीवुड हस्तियां पहुंचीं. सलमान खान और आमिर खान 'दोनों' के प्रीमियर में गले मिलते हुए नजर आए.
वायरल हो रहे एक वीडियो में, सलमान फिल्म निर्माता सूरज बड़जात्या (Sooraj Bhadjatya) का अभिवादन करते हुए दिखाई दे रहे हैं. आमिर खान 'दोनों' के प्रीमियर में बेटे जुनैद खान के साथ पहुंचे. जुनैद ने भी सलमान खान से मुलाकात की और उनके गले मिले. इस तरह दोनों खान की मुलाकात देख फैंस भी एक्साइटिड हो गए.
फैंस खूब कमेंट बॉक्स में रिएक्ट करने लगे. कुछ लोगों ने तो सलमान-आमिर की 'अंदाज अपना अपना' को भी याद किया. फैंस बोले कि वह साथ में काफी अच्छे लगते हैं.
बाद में उन्होंने राजवीर, पलोमा और सूरज के बेटे अवनीश के लिए एक खास पोस्ट भी शेयर किया. जिसमें सलमान को उम्मीद है कि यह फिल्म इस तिकड़ी के लिए वैसा ही कमाल करेगी जैसा सूरज और भाग्यश्री के साथ उनकी फिल्म ने रिलीज के समय किया था. इस इवेंट में पूनम ढिल्लों भी अपनी बेटी को चीयर करने पहुंचीं.
धर्मेंद्र के पोते राजवीर देओल की डेब्यू फिल्म 'दोनों' 5 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इसके रिव्यू भी औसत से ऊपर ही रहे हैं.समीक्षकों को अवनीश बड़जात्या का काम भी पसंद आया है.
ये भी देखें: Neena Gupta को बरेली एयरपोर्ट रिजर्व लाउंज में नहीं मिली जगह, वीडियो शेयर कर कह दी ये बड़ी बात