Salman Khan ने कहा था Saroj Khan के साथ नहीं करेंगे कभी भी काम, ये थी वजह

Updated : Jun 03, 2023 06:35
|
Editorji News Desk

Saroj Khan Major Fallout With Salman Khan: बॉलीवुड के दंबग खान यानी सलमान खान को चाहने वालों की कमी नहीं है. अपनी एक्टिंग से लेकर पर्सनल लाइफ तक को लेकर वो जितना चर्चा में रहते हैं उतना ही उनका नाम विवादों से भी जुड़ा रहता है.  इंडस्ट्री में उनकी दोस्ती के जितने किस्से हैं उससे कहीं ज्यादा अनबन की खबरें रहती है. कहते हैं अगर भाईजान किसी के साथ काम न करने का कमिटमेंट कर दें तो फिर वो किसी की भी नहीं सुनते...

ऐसा ही कुछ हुआ था इंडस्ट्री की मशहूर कोरियोग्राफर रहीं सरोज खान (Saroj Khan) के साथ, जब 'अंदाज अपना-अपना' के बाद सलमान ने उनके साथ काम न करने की ठान ली थी. जिसके बाद दोनों ने कभी साथ में काम नहीं किया. 

कुछ वक्त पहले सरोज खान का जूम के साथ एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वो सलमान के उनके साथ इस रवैये को लेकर बात करती नजर आ रही हैं. वीडियो में सरोज खान बताती है कि, 'वो (सलमान खान) मेरे पास आया और मुझे गाली देते हुए कहा कि जब मैं टॉप का हीरो बन जाउंगा तब तुम्हारे साथ तो कभी काम नहीं करूंगा.' 

सलमान की नाराजगी की वजह बताते हुए सरोज ने कहा था कि वो फिल्म 'अंदाज अपना-अपना' को कोरियोग्राफ कर रहीं थी और एक सॉन्ग के शूट के दौरान आमिर खान को जहां स्टार्स वाले स्टेप दिए गए थे वहीं, सलमान खान के गले में सिर्फ ढ़ोल लटका दी गई थी. कहते हैं इस बात को लेकर सलमान खान सरोज खान से बेहद नाराज हो गए थे और दोनों के बीच तल्खी बढ़ गई थी. 

उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि 'मैंने सलमान को कहा कि मैंने वही किया जो डायरेक्टर ने मुझसे करने को कहा, आपको बुरा लगा आई एम वैरी सॉरी, आप मेरे साथ काम नहीं करेंगे, रोटी अल्लाह देता है तू नहीं देता.' 

दिलचस्प बात यह है इस सबके बाद 2019 में मिड-डे के साथ एक इंटरव्यू में, सरोज खान ने खुलासा किया था कि उन्हें कोई फिल्म ऑफर नहीं मिल रहा था और जब सलमान खान ने उनके इस हालत के बारे में पता चला तो सलमान ने उन्हें अपनी एक फिल्म के लिए साइन करने का वादा किया था. 

उन्होंने बताया था कि 'जब हम मिले, सलमान खान ने मुझसे पूछा कि मैं इन दिनों क्या कर रही हूं. मैंने उनसे ईमानदारी से कहा कि मेरे पास कोई काम नहीं है. और मैं यंग एक्ट्रेसेस को भारतीय शास्त्रीय डांस सिखा रही हूं. ये सुनते ही, उन्होंने कहा कि अब, आप मेरे साथ काम करोगी. मैं जानती हूं कि सलमान खान अपने जुबान के पक्के हैं, वह अपना वादा पूरा करेंगे.' हालांकि दोनों को साथ काम करने का मौका ही नहीं मिला क्यों की 3 जुलाई 2020 में दिल का दौरा पड़ने की वजह से सरोज खान का निधन हो गया था. 

ये भी देखिए: Tip Tip Barsa Paani को फिल्माने से पहले Raveena Tandon की थी कुछ शर्तें?

Salman Khan

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब