Salman Khan Injury: एक्टर सलमान खान (Salman Khan)इ न दिनों अपनी नई फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) की शूटिंग में बिजी हैं. अब उन्होंने फिल्म के सेट से अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसे देखने के बाद फैंस अपनी चिंता जता रहे हैं.
दरअसल, फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान को चोट लग गई और वह जख्मी हो गए. सलमान ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें उनके कंधे पर पट्टियां लगी नजर आ रही हैं. तस्वीर शेयर कर सलमान ने लिखा, 'जब आपको लगता है कि आप पूरी दुनिया का भार अपने कंधों पर लेकर चल रहे हैं, तो वो कहते हैं कि दुनिया को छोड़ो पांच किलो का डंबल उठाके दिखाओ. टाइगर जख्मी है.' तस्वीर को देख फैन्स परेशान हो गए हैं और उनका हाल-चाल पूछ रहे हैं.
'टाइगर' फ्रैंचाइज की यह तीसरी फिल्म है जिसमें एक बार फिर वो कैटरीना कैफ के साथ नजर आएंगे. फिल्म में इस बार सलमान और शाहरुख खान के बीच फेस-ऑफ भी होगा. मनीष शर्मा के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'टाइगर 3' में इमरान हाशमी भी नजर आएंगे और यह 10 नवबंर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें : The Kerala Story: सुप्रीम कोर्ट से ममता सरकार को झटका, पश्चिम बंगाल में 'द केरल स्टोरी' से बैन हटाया