बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान (Salman Khan) अपनी अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के प्रमोशन में काफी बिजी हैं. एक्टर हाल में ही मिल रहे कई धमकियों की वजह से भी खबरों में बने रहते हैं. इस बीच खबर आ रही है कि फिल्म की रिलीज से पहले एक बार फिर सलमान को फिर से जान से मारने की धमकी मिली है. साथ ही सलमान के सपोर्ट में खड़ी राखी सावंत को भी इस मामले से दूर रहने की वॉर्निंग दी गई है.
न्यूज 18 की खबर के मुताबिक गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नेोई की गैंग की ओर से एक बार फिर से सलमान को धमकी भरा ई मेल मिला है. हालांकि इन खबरों पर अभी सलमान या उनकी टीम की ओर से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है. वहीं राखी सावंत ने ईटाइम्स से बातचीत में ये कंफर्म किया है कि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से धमकी मिली है कि वह इस मैटर से दूर रहें. साथ ही उन्होंने राखी से कहा कि, 'तेरे भाई सलमान खान को हम मुंबई में ही मारेंगे चाहे कितनी सिक्योरिटी बढ़ा लें.'
बता दें कि राखी को दो ईमेल के जरिए धमकी आई थी. जिसे राखी ने पैपराजी को पढ़कर सुनाया. पहले ईमेल में लिखा है 'राखी हमारी तेरे साथ कोई दुश्मनी नहीं है तू सलमान खान के मैटर में इंवॉल्व मत हो. वरना तुझे बहुत प्रॉब्लम हो जाएगी और तेरे भाई सलमान खान को हम मुंबई में ही मारेंगे चाहे कितनी सिक्योरिटी बढ़ा लें.'
दूसरे ईमेल में कहा गया है, 'राखी हम तेरे को लास्ट बार समझा रहे हैं इसके बाद नहीं बोलेंगे सलमान खान को कोई नहीं बचा सकता. हमें किसी का डर नहीं है. सलमान का घमंड तोड़ना है. बहुत घमंड उसके अंदर... पैसे और पावर का. और तो वो भाई गोल्डी से बात करें या मरने के लिए तैयार हो जाए. उसके घर के बहार ही मरेंगे बहुत जल्दी.
ये भी देखिए: Aaradhya Bachchan को लेकर बच्चन परिवार ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा, फेक न्यूज मामले में आज होगी सुनवाई