दिवाली पर सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की स्टारर फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) की रिलीज का जश्न मनाने के लिए कुछ फैंस ने सिनेमाघर में पटाखें फोड़े थे.
यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जो महाराष्ट्र के मालेगांव के एक थिएटर के अंदर की थी. लेकिन अब इस वायरल वीडियो पर सलमान खान ने आलोचना व्यक्त की है.
टाइम्स नाउ के साथ एक इंटरव्यू में सलमान ने कहा, 'थिएटर में इस तरह से पटाखें फोड़ना बेहद जोखिम भरा हो सकता है.' उन्होंने फैंस की एक्साइटमेंट को समझते हुए अनुरोध किया कि, 'वे ऑडिटोरियम के अंदर पटाखे न ले जाएं क्योंकि यह आग का बड़ा खतरा साबित हो सकता है. जिससे आपकी और दूसरों की जान को खतरा हो सकता है.
सलमान ने आगे कहा, 'थिएटर मालिकों से मेरा अनुरोध है कि वे सिनेमा के अंदर पटाखे ले जाने की अनुमति न दें.' सिर्फ इतना ही नहीं सुपरस्टार पोस्टर पर दूध डालने के भी खिलाफ है.
ये भी देखें : Rubina Dilaik की प्रेग्नन्सी को लेकर Bharti Singh ने की भविष्यवाणी, कहा - जरूर बेटा होगा