बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) की शूटिंग पूरी कर ली है. ये खुलासा एक्टर ने IIFA अवार्ड्स 2023 के प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया. उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग बुधवार को पूरी कर ली गई है.
अबू धाबी में मीडिया से बातचीत के दौरान सलमान ने कहा, "बिती रात, मैं 'टाइगर 3' की शूटिंग कर रहा था और मैंने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है. अब आपको टाइगर दीवाली पर देखने को मिलेगा, इंशाअल्लाह. यह बहुत बिजी शूट था, लेकिन ये अच्छा था.
बता दें कि कुछ दिन पहले सलमान खान ने 'टाइगर 3' के सेट से अपने घायल कंधे की एक तस्वीर शेयर की थी. फिल्म में सलमान के अलावा कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी दिखाई देने वाले हैं. फिल्म में शाहरुख खान की कैमियो अपीयरेंस होगा. 'टाइगर 3' इसी साल दिवाली में रिलीज करने की तैयारी की जा रही है.
ये भी देखिए: Bigg Boss OTT Season 2: Salman Khan ने किया ऐलान, इस बार करण जौहर नहीं वे खुद करेंगे बिग बॉस को होस्ट