सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री (Alizeh) अपकमिंग फिल्म 'फर्रे' से बॉलीवुड में कदम रख रही हैं. हाल में ही मुंबई में फिल्म का स्पेशल स्क्रिनिंग रखा गया, जहां पूरा खान परिवार ने अलीजेह को सपोर्ट करने के लिए शिरकत की. स्क्रिनिंग के दौरान भाईजान सलमान खान अपने फुल-ब्लैक स्वेग अंदाज में पहुंचे, जहां उन्होंने पैपराजी को खूब पोज़ दिया.
सलमान का ये वीडियो अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. 'फर्रे' के स्पेशल स्क्रिनिंग में सलमान के संग फिल्म की पूरी स्टारकास्ट, अर्पिता खान, आयुष शर्मा, सोहेल खान और उनका बेटा निर्वाण खान भी पहुंचे. सभी ने पैपराजी को पोज़ देते हुए कई तस्वीरें खिंचवाईं.
सलमान खान ने कुछ दिनों पहले अपनी भांजी अलीज़ेह के साथ एक प्यारी तस्वीरे भी शेयर की थी. साथ ही पोस्ट में लिखा था, 'मामू पर एक एहसान करो, जो भी करना दिल और मेहनत से करना! हमेशा याद रखो, जिंदगी में सीधे जाओ और दाएं मुड़ो. कंपटीशन केवल अपने आप से करें. फिट होने के चक्कर में वही मत हो जाना, और अलग होने के चक्कर में सबसे अलग मत हो जाना. और सबसे जरूरी बात, एक बार जो तुमने कमिटमेंट किया तो फिर मामू की भी नहीं सुनना!!'
अलीजेह अग्निहोत्री 'जामताड़ा' फेम सौमेंद्र पाढ़ी द्वारा निर्देशित फिल्म 'फर्रे' से बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. ऐसे में सलमान अपनी भांजी की फिल्म का प्रमोशन करने में जुट गए हैं. फिल्म का पोस्टर और ट्रेलर भी रिलीज किया जा चुका है. बता दें कि 'फर्रे' 24 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
ये भी देखिए: Khichdi 2 Trailer : भरपूर कॉमेडी का तड़का लगाने आ रही है पारेख फैमिली, इस एक्टर ने दी स्पेशल अपीयरेंस