सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के लिए मंगलवार का दिन जश्न से भरा रहा. वह अपने परिवार के साथ गणेश चतुर्थी मनाने के लिए सबसे पहले मुंबई में अपनी बहन अर्पिता खान शर्मा (Arpita Khan Sharma) के घर पहुंचे और वहां बप्पा की आरती में शामिल हुए.
आरती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहा है. सबसे पहले गणपति जी की आरती सलीम खान और सलमा खान करती नजर आईं. इसके बाद सलमान ने अपनी भांजी को गोद में लिए आरती की. सलमान की गोद में नजर आ रही बच्ची अर्पिता और आयुष शर्मा की बेटी आयत है.
गणपति उत्सव में पूरी खान फैमिली अर्पिता के घर मौजूद रही. उनके अलावा वहां अन्य सेलेब्स ने भी शिरकत की थी. बता दें, अर्पिता के घर पर जश्न में शामिल होने वाली अन्य हस्तियों में शमिता शेट्टी, यूलिया वंतूर, वरुण धवन और नताशा दलाल शामिल हैं.
बीते मंगलवार को सलमान अपनी भांजी अलीजेह के साथ अंबानी हाउस में गणपति सेलिब्रेशन में पहुंचे थे. बता दें, अलीजेह, अतुल अग्निहोत्री और अलवीरा खान की बेटी हैं.
ये भी देखें : Jawan OTT Release: ओटीटी पर फिल्म देखने वालों की बल्ले-बल्ले, डिलीटेड सीन्स के साथ होगी रिलीज