सलीम खान (Salim Javed) और जावेद अख्तर (Javed Akhtar) की जोड़ी ने कई सुपरहिट फिल्में लिखी हैं. 'दीवार', 'शोले', 'डॉन' और 'जंजीर' जैसी कई फिल्में. सलीम-जावेद का एक दौर था जब हर सितारा उनकी लिखी फिल्म में काम करना चाहता था क्योंकि वे हिट की गारंटी देते थे, लेकिन एक सितारे ने उनकी फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद सलीम ने उस स्टार का करियर बर्बाद करने की धमकी दे दी.
दिवगंत सुपस्टार ऋषि कपूर ने इस घटना का जिक्र अपनी बायोग्राफी 'खुल्लम खुल्ला' में किया है. सलीम जावेद ने 'त्रिशूल' लिखी थी और वह चाहते थे कि फिल्म में ऋषि कपूर काम करें. लेकिन ऋषि को दिया गया रोल खास पसंद नहीं आया और फिर उन्होंने फिल्म में काम करने से मना कर दिया. ऋषि का यह इंकार सुनकर सलीम उनपर भड़क उठे.
सलीम ने कहा, 'सलीम-जावेद की फिल्म ठुकराने की आपकी हिम्मत कैसे हुई? इसके जवाब में ऋषि कपूर ने कहा कि मुझे ये रोल पसंद नहीं आया. इस पर सलीम खान ने धमकी देते हुए कहा, 'क्या आप जानते हैं कि आज तक किसी ने भी हमें ना नहीं कहा है? हम आपका करियर बर्बाद कर सकते हैं.'
सिर्फ इतना ही नहीं सलीम ने यह भी कहा, 'आप जानते हैं राजेश खन्ना ने फिल्म 'जंजीर' को रिजेक्ट कर दिया था. हमने उनके साथ तो कुछ नहीं किया, लेकिन उनके जैसा ऑप्शन यानी अमिताभ बच्चन पैदा कर दिया, जिससे उनका करियर बर्बाद हो गया.. हम आपके साथ भी ऐसा ही करेंगे.'
ऋषि का दावा था की सलीम जावेद की फिल्म ठुकराने वाले वह पहले एक्टर थे. उस दौर में किसी भी एक्टर ने उनकी फिल्म को नहीं ठुकराया था.
ये भी देखें : Ananya Pandey ने रोमांटिक सॉन्ग के साथ अपने एक्टर Aditya Roy Kapoor को किया बर्थडे विश