Salaar OTT Release: प्रभास स्टारर फिल्म 'सालार' रिलीज होते ही सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. इस बीच फिल्म की OTT रिलीज के बारे में भी कई जानकारी साने आ गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सालार का डिजिटल डेब्यू OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होगा. हालांकि फिल्म के मेकर्स ने अभी तक ओटीटी रिलीज की डेट अनाउंस नहीं की गई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म थिएट्रिकल रिलीज के आठ हफ्ते के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी. फिल्म के ओटीटी राइट्स स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को मोटी कीमत पर बेचे गए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने इसके राइट्स 162 करोड़ रुपये में बेचे है, इसी के साथ सालार ओटीटी पर सबसे ज्यादा अमाउंट में खरीदी गई साउथ की पहली फिल्म बन गई है.
वहीं फिल्म सालार की बात करें तो ये प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म आज यानी 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म को रिलीज के पहले दिन दर्शको से बेहद जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.
कुछ लोगों ने तो इसे प्रभास की अब तक की बेस्ट फिल्म करार दिया है. इस फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज़ किया गया है. फिल्म में प्रभास, पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और जगपति बाबू ने अहम रोल प्ले किया है.
ये भी देखें : 'Salaar' X review: किसी के दिल को भाया डार्लिंग तो किसी ने बताया 'डिजास्टर', थिएटर्स में Prabhas का धमाल