हाल ही में दिग्गज स्टार जीनत अमान (Zeenat Amaan) ने आज के यंगर्स को लिव-इन रिलेशनशिप करने की सलाह दी थी. जिसपर उनकी को-एक्टर और दिग्गज स्टार मुमताज (Mumtaz) ने असहमति जताई थी.
उन्होंने हिन्दुस्तान टाइम्स से लिव-इन रिलेशनशिप पर अपनी राय देते हुए था कहा था कि वह आज के समाज में लड़कियों के लिए लिव-इन रिलेशनशिप को अच्छा नहीं मानती और जीनत इस पर सलाह देने वाली आखरी व्यक्ति होंगी. वो खुद अपने शौहर मजहर खान को शादी से पहले से जानती थी, फिर भी उनकी शादी नरक बन गई थी.
अब मुमताज के इस बयान पर जीनत ने अपना जवाब दिया है. उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा, 'हर किसी को अपनी राय रखने का अधिकार है. मैं कभी भी दूसरों के पर्सनल लाइफ पर कॉमेंट्स करने या अपने कलीग को अपमानित करने वालों में से नहीं रही हूं, और मैं ऐसी कोई शुरुआत भी नहीं करना चाहती.'
वहीं दिग्गज स्टार सायरा बानो ने लिव-इन रिलेशनशिप जैसे विचार पर वकालत करने से इंकार कर दिया. उन्होंने हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा कि जो भी मुमताज और जीनत कह रही हैं उसके बारें में ज्यादा पढ़ा नहीं है. लेकिन हम बहुत पुराने जमाने के लोग हैं, हमारा ट्रेंड है 40-50 साल पहले का और इस बात से मैं तो सहमत नहीं हो सकती. मैं कभी भी इस तरह के लिव-इन रिलेशनशिप की वकालत नहीं करूंगी क्योंकि यह मेरे लिए असंभव और अनएक्सेप्टेबल है.
ये भी देखें : Shilpa Shetty ने नवरात्रि की अष्टमी पर की कन्या पूजन, एक्ट्रेस ने बेटी समिसा के धोए पैर