साउथ फिल्मों के स्टार सिद्धार्थ (Siddharth) अपने विवादित ट्वीट को लेकर सुर्खियों में हैं. सिद्धार्थ ने बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल (Siddharth) के ट्वीट में जो जवाब दिया था उस पर बवाल मचा हुआ है. अब इस पर सायना ने कहा कि मैं नहीं जानती वो क्या मैसेज देना चाहते थे. मैंने बतौर एक्टर उनके काम को पसंद किया है लेकिन ये ठीक नहीं था.
सिद्धार्थ की साइना के ट्वीट पर टिप्पणी की इतनी आलोचना हो रही है कि राष्ट्रीय महिला आयोग ने ट्विटर से एक्टर के अकाउंट को तुरंत ब्लॉक करने की मांग की.
दरअसल, साइना नेहवाल ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर ट्वीट किया था. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब में सुरक्षा हुई चूक पर चिंता व्यक्त की थी. साइना नेहवाल ने अपने ट्वीट में लिखा था कि अगर खुद के प्रधानमंत्री की सुरक्षा पर ही सवाल खड़े हो, तो वह देश अपने आप को सुरक्षित नहीं कह सकता है. पंजाब में जो हुआ, मैं उसकी कड़े शब्दों में निंदा करती हूं.
साइना नेहवाल के इसी ट्वीट पर एक्टर सिद्धार्थ ने ट्वीट किया था. कि ‘ऊपरवाले का शुक्रिया है कि हमारे पास भारत के रक्षक हैं. शेम ऑन यू रिहाना.' हंगामा होने के बाद सिद्धार्थ ने अपने शब्दों को जायज ठहराते हुए कहा कि उनमें कुछ भी डबल मीनिंग नहीं था.
ये भी देखें :The Kashmir Files की रिलीज डेट पोस्टपोन, Anupam Kher निभा रहे हैं कश्मीरी पंडित का किरदार